रांची (RANCHI) : अक्सर महंगे शौक मुसीबत में डाल जाते हैं और इसी का एक उदाहरण कोडरमा जिले के नगरखारा से सामने आया है. जहां एक ही परिवार के नौ लोगों की तबियत पिज्जा खाने से खराब हो गई. पिज्जा सभी को बहुत पसंद होता है चाहे बड़े हों या फिर छोटे बच्चे सभी बहुत ही चाव से पिज्जा खाना पसंद करते हैं. लेकिन जब गांव में रहने वाले एक परिवार ने पिज्जा खाया तो अचानक परिवार के सदस्यों को उल्टी और पेट में दर्द होने लगी, जिसके तुरन्त बाद गाँव वालो की मदद से उन नौ लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल परिवार के लोग खतरे से बाहर हैं. और सभी अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में हैं.
पिज्जा खाने के 10 मिनट बाद ही बिगड़ी तबियत
मिली जानकारी के अनुसार पिज्जा खाने के 10 मिनट बाद पूरे परिवार के सदस्यों को उल्टी और पेट में तेज़ दर्द होने लगा जिसके बाद सभी सदस्यों को तुरंत आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की जांच के लिए उपायुक्त ने एक टीम का गठन किया और जो जांच में जुट गई हैं.
परिवार के सदस्यों ने कहा पिज्जा का टेस्ट कुछ अटपटा सा था
बीमार पड़े लोगों ने बताया कि कोडरमा के गांधी चौक में मौजूद एक दुकान से पिज्जा खरीद कर घर आने के बाद परिवार के सभी लोगों ने एक साथ मिलकर पिज्जा खाया और उन्होंने यह भी बताया की जब वह पिज्जा खा रहें थे तब उसका टेस्ट भी कुछ अटपटा लग रहा था लेकिन कुछ सोचने समझने से पहले तुरन्त बाद सभी परिवार के सदस्य बारी बारी उल्टी करने लगे.और फिर अचानक सभी की हालत बिगड़ने लगी.
दुकानदार ने कहा पिज़्ज़ा में कोई खराबी नहीं थी
इधर जांच के दौरान रेस्टुरेंट के मैनेजर से पूछ ताछ की गई जहां मैनेजर चंदन कुमार ने बताया कि उनके दुकान से बीमार बड़े परिवार के एक सदस्य ने 5 पैकेट पिज्जा लिया था.लेकिन पिज्जा में कोई खराबी नहीं थी. क्योंकि उस दिन कई लोगों ने उनके दुकान से पिज्जा ले कर खाया था और उनके ओर से ऐसी कोई शिकायत नहीं आई हैं.
4+