रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच राची में उत्पाद विभाग की टीम ने रातू थाना से मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्रा मे विदेशी शराब समेत कई सामान जब्त किया है.
गुप्त सूचना के बाद विभाग ने की छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार, विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची रातू थाना में अवैध शराब फैक्ट्री चलाया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही विभाग ने एसटीएफ स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर जांच शुरू की. जांच के दौरान विभाग ने रातू स्थित मारियातू गांव से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की. जिसमें 480 पीस विदेशी शराब के साथ भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड के खाली बोतल जब्त किया है.
चार लोगों को किया गिरफ्तार
इस दौरान विभाग ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस बीच एक आरोपी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआऱ दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उसमें बनती वर्मा, अभिनाश उरांव, चितरंजन कुमार साहू, विक्की कुमार साहू के नाम शामिल है.
4+