धनबाद(DHANBAD): धनबाद में विकास का हाल देखिए हुजूर ,12 साल में धनबाद नगर निगम को 20 एकड़ जमीन नहीं मिली. इसका परिणाम यह हुआ कि सॉलि़ड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट धनबाद में नहीं बैठ सका और धनबाद का कचरा झरिया के बनियाहिर में डंप होते-होते पहाड़ बन गया है. जमीन नहीं मिलने से सरकार और निगम को लगातार नुकसान हो रहा है. बनिया हीर में ही लेगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग योजना शुरू करने का निर्णय लिया है.
कचरे को हटाने के लिए निगम ने बनाई प्रोसेसिंग योजना
दरअसल ,शहर के 55 वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाकर उसे झरिया के बनिया हीर में डंप किया जाता है. वहां पहाड़ बन गया है .स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. कचरे को हटाने के लिए निगम ने यह प्रोसेसिंग योजना लाई है. इसके तहत कचरे वाले स्थान पर ही इसकी प्रोसेसिंग की जाएगी. इसमें निगम को लगभग 9 करोड रुपए खर्च करने होंगे. इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है. बता दें कि ₹72 करोड़ की लागत से सॉलि़ड वेस्ट प्रोसेसिंग योजना के लिए पुटकी ,पूर्वी टुंडी, सिंदरी और बलियापुर में जमीन देखी गई थी, लेकिन कोई भी जमीन निगम को विवाद रहित नहीं मिली. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए निगम 12 साल से लगातार पत्राचार कर रहा है लेकिन उसे आज तक विवाद रहित कोई जमीन नहीं मिली. नतीजा है कि लोगों को भी परेशानी हो रही है और निगम को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+