टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-कुछ दिनों से हो रही बारिश ने बेशक जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी हो, लेकिन, किसानों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई है. खेतों में लगाए उनके धान को पानी मिल गया है . दरअसल, झारखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है. अभी ये बारिश थमने वाली नहीं बल्कि ये होते रहेगी . 17 सितंबर के बाद आसमान में धूप खिलने की संभावना जाताई जा रही है. मौसम विभाग की माने तो मानसून टर्फ बिकानेर, जमशेदपुर होते हुए जा रहा है, इसके अलावा एक और टर्फ झारखंड होते हुए जा रहा है. लिहाजा, वर्षा की संभावना बरकरार है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश गढ़वा में रिकार्ड की गयी है और सबसे उच्चतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
16 तक बारिश की संभावना
झारखंड में हल्के औऱ मध्यम दर्जे की बारिश अभी होगी, जिसके 16 तक होने की संभावना जताई जा रही है. अभी पानी से राहत नहीं मिलने वाली है , जिसके राज्य के कई हिस्सों में लगातार बरसने के कयास लगाए जा रहे हैं.राज्य में 34 फीसद अभी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार इस बारिश से बारिश की कमी दूर हो सकती है. इस मेघ से किसानों को बेहद राहत मिली है. उनके धान रोपने के बाद जो बारिश मिलनी चाहिए , वो मिल रही है.
अभी बारिश नहीं थमने वाली
मौसम विभाग के मुताबिक 15 सितंबर को मध्य, पश्चिमी भाग सहित अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है.16 सितंबर को वर्षा में कमी आ सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने 17 के बाद आसमान साफ होने की संभावना जाहिर की है. लेकिन, इसके बाद भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. पूरे सितंबर कुछ दिनों के अंतराल के दौरान बारिश की संभावना जतायी जा रही है. शुक्रवार को बोकारो, रांची, गुमला, खूंटी, हजारीबाग, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा समेत अन्य इलाकों में बारिश की संभावना जतायी गई है.
अभी भी सामान्य से कम बारिश
भादो के इस महीने में झमाझम बारिश से तो किसानों के मुरझाए चेहरे खिले हैं, लेकिन, अभी भी उतनी वर्षा नहीं हुई है, जितनी होनी चाहिए. अभी सामान्य से 34 फीसदी कम पानी बरसा है. किसानों ने अपने खेतों में धान की रोपनी की है. लेकिन, आधे से ज्यादा खेत अब भी धान के रोपे बिना खाली ही है. वैसे लगातार ये दूसरा साल है जब कम पानी के बरसने से सूखे के हालात पैदा हो गये हैं. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि भादों के इस महीने में जमकर पानी बरसेगा और सूखे के हालत नहीं पनपेंगे.
4+