रांची(RANCHI): एक बार फिर से रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है.भारत सरकार यह कोशिश कर रही है कि युवाओं को अधिक से अधिक सरकारी और सरकार से जुड़े अन्य संगठनों में नियुक्ति पत्र दिया जाए.30 नवंबर को एक बड़ा रोजगार मेला पूरे देश भर में आयोजित हो रहा है. इसके तहत 50 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलेंगे.
और जानिए विस्तार से रोजगार मेला के बारे में
30 नवंबर को अपराहन लगभग 4.30 बजे रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है.देश के 40 से अधिक स्थानों पर नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रोजगार मेला को संबोधित करेंगे. उल्लेखनीय कि पिछले कुछ महीनों से लगातार रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है. मोटे तौर पर अभी तक भारत सरकार के विभिन्न संगठन और कार्यालय में 9.50 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं.पोस्ट ऑफिस,IT सेक्टर, डिफेंस, रेलवे समेत विभिन्न संगठनों में लाखों लोगों को रोजगार मिला है.
रांची में भी बंटेंगे नियुक्ति पत्र
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेला में रांची शहर भी शामिल है. रांची के सीसीएल परिसर स्थित सभागार में रोजगार मेला का आयोजन होगा जहां केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. विभिन्न संगठनों के लोगों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेला में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे और कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. देश के अन्य हिस्सों में होने वाले इस कार्यक्रम में भी कई स्थानों पर केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.
4+