रात के अंधेरे में हाथी का कहर ! खलिहान में रखवाली कर रहे ग्रामीण की कुचला, मौत से गांव में फैली दहशत, परिजनों को 50 हजार की सहायता


सरायकेला (SARAIKELA): सरायकेला जिले के चांडिल वन क्षेत्र में जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना कुकड़ू प्रखंड के लेटेमदा गांव के नतूनडीह टोला की है, जहां 50 वर्षीय गौरांग महतो उर्फ बुका महतो की दर्दनाक मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार गौरांग महतो बुधवार तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच अपने खलिहान में धान की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान दलमा क्षेत्र से भटके एक जंगली हाथी ने अचानक उन पर हमला कर दिया और कुचल दिया. हाथी के हमले में मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरा तफरी मच गई और ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर तिरुलडीह थाना की पुलिस और चांडिल वन क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग के आरएफओ शशि प्रकाश रंजन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया.
वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल राहत देते हुए 50 हजार रुपये की अग्रिम मुआवजा राशि दी गई है. विभाग ने बताया कि शेष मुआवजा राशि सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद दी जाएगी. एहतियात के तौर पर ग्रामीणों के बीच टॉर्च और फटाखों का भी वितरण किया गया है, ताकि हाथियों को गांव से दूर रखा जा सके.
इस घटना के बाद ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हाथी मानव संघर्ष को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि दलमा क्षेत्र से हाथियों का लगातार पलायन ईचागढ़ और आसपास के इलाकों की ओर हो रहा है, जिससे आए दिन जान माल का नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से स्थायी समाधान और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.
रिपोर्ट : बीरेंद्र मंडल
4+