गढ़वा में फिर बढ़ा हाथियों का आतंक, शादी से लौट रही महिला की कुचलकर दर्दनाक मौत


गढ़वा (GARHWA): झारखंड के गढ़वा जिले के चिनियां थाना क्षेत्र के बेता गांव में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव की रहने वाली मानती देवी की एक जंगली हाथी ने कुचलकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और मातम छा गया है.
जानकारी के मुताबिक मानती देवी तुरीमुंडा गांव में एक शादी के तिलक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं. रात देर होने पर वह धान की खेतों के किनारे बनी पगडंडी से होकर घर लौट रही थीं. उसी समय खेत में धान खा रहा एक अकेला हाथी अचानक उनके सामने आ गया. अंधेरा होने के कारण मानती देवी हाथी को देख नहीं सकीं. जैसे ही हाथी की नजर उन पर पड़ी, वह गुस्से में आ गया और महिला को जोर से पटक दिया. इसके बाद हाथी ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम रात में ही मौके पर पहुंची. शव की हालत बेहद खराब थी, जिसे चादर में लपेटकर चिनियां वन कार्यालय लाया गया. बाद में पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.
मानती देवी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी बेहद डरे हुए हैं क्योंकि इलाके में पिछले कई दिनों से हाथियों का खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसी घटनाएं आगे भी हो सकती हैं.
4+