जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): आज विश्व हाथी दिवस है. इस मौके वन विभाग लगातार यह प्रयास कर रहा है कि जंगलों में रह रहे हाथियों का भी अच्छे से ध्यान रखा जाए. इसके लिए आज सुबह ही पूर्वी सिंहभूम में स्थित जिला चाकुलिया में हाथियों के भोजन का प्रबंध किया जा रहा है. उनके लिए आज 1 लाख पौधे लगाए गए है. दूसरी तरफ सुबह-सुबह ही हाथियों का आतंक भी देखने को मिला है. जहां हाथियों ने एक वृद्ध महिला को पटक कर मार डाला.
सुबह-सुबह ही हाथियों ने किया हमला
सोमवार की सुबह चाकुलिया गांव में 6 हाथियों का झुंड आ पहुंचा. उस समय गावं की एक वृध महिला शौच के लिए गई थी. उस समय ही हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. जिसके कारण मौके पर उस महिला की मौत हो गई. गांव में हाथियों के घूसने की सूचना जब गावं वालों को मिली तो सभी गांव वाले एक जगह पर एकत्रित हो गए. उसके बाद काफी मशक्कत करने के बाद हाथियों को भगाया गया.
वन विभाग को ग्रामीणों ने दी सुचना
इस पूरे घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद वन विभाग के लोग दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके से महिला के शव को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. जहां पर कागजी कार्रवाई को पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
4+