रांची(RANCHI) - हाथियों का उत्पात अलग-अलग जिलों में जारी है. पिछले तीन दिनों से हजारीबाग रामगढ़ और रांची के जंगली इलाकों में हाथियों का झुंड घूम रहा है. इससे फसलों की भी बर्बादी हो रही है. इसके अलावा पिछले तीन दिनों में चार घरों में परिसंपत्तियों को भी नष्ट किया गया है, वहीं लगभग 60 एकड़ क्षेत्र में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचा है.
हजारीबाग के कटकमसांडी, चरही में में भी उत्पात
ताजा जानकारी के अनुसार हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों के झुंड ने कई हेक्टेयर में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचा है.तीन कच्चे घरों को भी ध्वस्त किया है. दूसरी तरफ रामगढ़ जिले के मांडू के बाला महुआ गांव में भी एक सरकारी स्कूल परिसर में लगे सोलर आधारित एचवाईडीटी को भी ध्वस्त कर दिया गया है. इस इस सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है.
वन विभाग ने क्या दिया है निर्देश
झारखंड में लगातार हाथियों के झुंड के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहे उत्पात के मद्देनजर वन एवं पर्यावरण विभाग ने सभी वन प्रमंडल के डीएफओ को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. वन रक्षियों को ग्रामीण इलाकों में सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. जिन लोगों की फसल का नुकसान हुआ है, उनके बारे में पूरी जानकारी एकत्रित कर नुकसान का आंकलन करने का भी निर्देश दिया गया है.
4+