खूंटी में हाथियों का हमला: खलिहान में हाथियों के झुंड को भगाने गई महिला की मौत, गांव में दहशत


खूंटी (KHUNTI): खूंटी जिले में जंगली हाथियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला. रविवार देर रात रनिया प्रखंड के डिग्री डाहटोली गांव में हाथियों के झुंड ने 60 साल की एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान पड़हा राजा पुजार कोंगाड़ी की पत्नी मरियम कोंगाड़ी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, देर रात हाथियों का झुंड गांव के खलिहान में रखा धान खाने पहुंचा था. आवाज सुनकर मरियम घर से बाहर आईं और उसी समय हाथियों ने उन पर हमला कर दिया. हमले में महिला की मौके पर ही जान चली गई.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के कई लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन उससे पहले ही हाथी जंगल की तरफ लौट गए. वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच की. विभाग की ओर से परिवार को 30 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई.
वनपाल अविनाश लुगुन ने बताया कि हाथियों के झुंड ने एक महिला की जान ले ली है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे देर रात खेतों और खलिहानों में जाने से बचें और यदि हाथियों के आने की सूचना मिले तो तुरंत वन विभाग को जानकारी दें.
4+