इस स्वतंत्रता दिवस तक रांची के लोगों को खराब मीटर से मिलेगी आज़ादी, जानिये क्या है प्लान


रांची (RANCHI): आजादी के 75 वें साल का हम भारतवासी जश्न मनान रहे हैं. अमृत उत्सव का लगातार आयोजन किया जा रहा है. इस बीच झारखंड के राजधानीवासियों के लिए खुशखबरी है, वो ये है कि उन्हें इस स्वतंत्रता दिवस तक खराब मीटर से आज़ादी मिल जाएगी. जानिये क्या है सरकारी प्लान है.
निगम की योजना है खराब मीटरों को हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगाना. रांची जिला में स्मार्ट मीटर के लिए 228 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अब उपभोक्ताओं को पहले मीटर रिचार्ज करना होगा, उसके बाद वे बिजली का उपभोग कर सकेंगे. जितना पैसा देंगे, उतनी ही बिजली मिल सकेगी. दूसरे शब्दों में कहें तो अब प्री पेड व्यवस्था हो जाएगी.
पुराने मीटर इस 15 अगस्त के बाद से बदल दिये जाएंगे. संबंधित कर्मचारियों-अधिकारियों की मानें रांची में मार्च से स्मार्ट मीटर के लिये सर्वे किया जा रहा है. डिवीजन न्यू कैपिटल और सेंट्रल का सर्वे पूरा हो चुका है. इनमें शहर के इलाके भी शामिल हैं. मीटर पहले एमजी रोड और अपर बाजार में तब्दील किये जाएंगे. इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना है. राजधानी में तीन लाख 50 हजार उपभोक्ताओं का मीटर रिप्लेस किया जाएगा.
4+