रांची(RANCHI):देश में आज यानी शनिवार को अंतिम चरण की मतदान हो रहा है,वहीं झारखंड की बात करें तो गोड्डा राजमहल और दुमका इन तीन लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग हो रही है. झारखंड का यह तीनों लोकसभा क्षेत्र संथाल परगना क्षेत्र से है. यह तीनों लोकसभा क्षेत्र में कांटे की टक्कर हो रही है. बता दे कि सुबह 7:00 से ही तीनों क्षेत्र के बूथ पर वोटिंग का सिलसिला जारी है साथ ही इन क्षेत्रों के मतदान के लिए कुल 6258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 5769 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में है. वहीं शहरी क्षेत्र में 489 बूथ है, और यह क्षेत्र ग्रामीणों का है जिसे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जिस पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में विकास किया है लोगो का समर्थन उन्हें ही जाएगा.
बता दे कि सुबह से ही निर्वाचन आयोग में वेब कास्टिंग के जरिए सभी बूथों पर मॉनिटरिंग की जा रही है और लगातार बूथों में हो रही एक्टिविटी निर्वाचन आयोग की ओर से अपडेट की जा रही है. निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया कि सभी बूथों पर दो-दो कैमरे लगाए गए हैं जो एक कैमरा अंदर की ओर तो दूसरा कैमरा बाहर की ओर लगाया गया है. इन्हीं कैमरे की मदद से बूथों पर नजर भी बनाए गए हैं.
4+