रांची (RANCHI) : झारखंड में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. तैयारी हर स्तर पर हो रही है. राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं. चुनाव आयोग भी तैयारी को पूरा करने में लगा हुआ है. भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी यानी उपायुक्त और जिले के पुलिस अधीक्षक को तैयार रहने के लिए कहा है.
चुनाव आयोग की बड़ी टीम आ रही रांची
भारत निर्वाचन आयोग की टीम रांची आ रही है. 23 सितंबर को यह टीम आ रही है जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अलावा दो अन्य चुनाव आयुक्त भी शामिल है. इस टीम में लगभग एक दर्जन सदस्य होंगे. दो दिनों के इस दौर में भारत निर्वाचन आयोग सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक करेगा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्या कुछ जरूर और क्या अपेक्षा है इस पर मंथन होगा. 23 सितंबर को राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों और विभिन्न पार्टिसिपेटिंग एजेंसियों के साथ चुनाव आयोग बैठक करेगा. सभी राजनीतिक दलों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है. यह बैठक रेडिसन ब्लू में होगी.
सभी जिलों के उपायुक्त और एसपी को बुलाया गया
सभी जिलों के उपयुक्त जो जिला निर्वाचन पदाधिकारी भी होते हैं. उन्हें बैठक में बुलाया गया है जिला के पुलिस अधीक्षक या वरीय पुलिस अधीक्षक को भी बैठक में बुलाया गया है. सभी को विधानसभा चुनाव के आलोक में तैयारी का पूरा मसौदा लेकर आने को कहा है. चुनाव आयोग राज्य के मुख्य सचिव एल ख्यांगते, प्रभारी पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के साथ बैठक करेगा. इसके अलावा एजी आईजी डीआईजी के साथ भी बैठक होगी. 24 सितंबर को यह बैठक होनी है.
क्या कहा है मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस संबंध में
भारत निर्वाचन आयोग के नोडल कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में भी तैयारी पूरी कर ली है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार दिन-रात मेहनत कर चुनाव की तैयारी को हर दृष्टिकोण से तैयार करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है. इसके अलावा मतदान केंद्र की व्यवस्था को पहले की तुलना में और सुदृढ़ किया गया है. लोकसभा चुनाव के बाद समीक्षा में मतदाताओं की भी संख्या बड़ी है और मतदान केंद्र भी बढ़े हैं.
4+