देवघर (DEOGHAR): देशभर में आज धूमधाम से ईद मनाया जा रहा है. एक माह तक चलने वाली पवित्र मास रमजान के समाप्त और चांद के दीदार के बाद आज ईद मनाया जा रहा है. देवघर में भी ईद की नमाज तमाम ईदगाहों में अदा की गई. इसी कड़ी में झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण, जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर स्थित पैतृक गांव पिपरा स्थित ईदगाह में नमाजियों के साथ ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे को गले लगा कर ईद की शुभकामना और बधाई दी. मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि देश,दुनिया में अमन चैन बरकरार रहे इसकी दुआ की गई. इसके अलावा झारखंड देश का अग्रणी विकसित राज्य बने यहाँ के निवासी की खुशहाली बरकरार रहे इसकी भी दुआ की गई. मंत्री ने कहा कि भाईचारा और एकता के साथ ईद मनाया जा रहा है इसलिए सभी देशवासियों को ईद की शुभकामना दी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+