मौसम में तेज बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ पर, चार दिनों में जानिए कितना चढ़ गया है पारा


धनबाद(DHANBAD): मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से बढ़कर 15 डिग्री पहुंच गया है. दिन में गर्मी लगने लगी है. बुधवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, गर्मी बढ़ने लगी. मौसम का यह उतार-चढ़ाव लोगों को बीमार बना रहा है. अनुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में तापमान और बढ़ेगा. अधिकतम तापमान बढ़कर 31 डिग्री तक पहुंच जाएगा, हालांकि 28 जनवरी के बाद एक बार फिर से न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट होगी. मौसम के इस बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं. डॉक्टरों के पास लग रही भीड़, अस्पताल में जुट रहे मरीज इसके उदाहरण है. ज्यादातर लोग सर्दी, खांसी ,बुखार ,बदन दर्द आंखों में जलन पेट दर्द, सिर दर्द, गले में खराश आदि शिकायत को लेकर डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों की माने तो इस मौसम में कमजोर इम्यूनिटी वाले ज्यादा बीमार होते है. मौसम में बदलाव के कारण कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग जल्दी बीमार होकर परेशान होने लगते हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+