भारी बारिश का असर:धनबाद से चल कर टाटा नगर जाने वाली स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस आद्रा तक ही जाएगी,कुछ अन्य में भी हुआ है बदलाव


धनबाद: झारखंड में भारी बारिश का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. झारखंड के जमशेदपुर में अधिक वर्षा हुई है. इस वजह से टाटा यार्ड में जल जमाव को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. कुछ ट्रेनों के डेस्टिनेशन में भी कटौती की गई है.बताया गया है कि भारी बारिश एवं टाटा यार्ड में जलजमाव के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में कुछ इस तरह बदलाव किया गया है.
• दिनांक 20.06.25 को खुलने वाली गाड़ी सं. 68085/68086 बरकाकाना-टाटा-बरकाकाना मेमू के परिचालन को निरस्त रहेगी. दिनांक 20.06.25 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जायेगा .
• दिनांक 20.06.25 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13302 टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया जाएगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+