Bermo:-लगातार बारिश से जिंदगी अस्त-व्यस्त सरीखी हो गई है. पानी बरसने के चलते आम लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. भारी वर्षा से बोकारो का तेनुघाट डेम का जलस्तर भी बढ़ गया. जिसके चलते डैम का एक अतिरिक्त रेडियल गेट को खोल दिया गया है.गेट खोलने से दामोदर नदी में पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दामदोर नदी में भयावह जलस्तर देखने को मिलेगा. बेरमो बीडीओ मधु कुमारी ने दमोदर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को माइकिंग के जरिए सतर्क रहने की हिदायत दी गई. लोगों को समझाया गया है कि वो नदी में न जाएं और जानवरों को भी नदी में नहीं जाने देने पर लगाम लगाए. आपको बता दे एशिया महादेश का सबसे बड़ा कच्चा महाडेम तेनुघाट को ही बोला जाता है. इस डैम के गेट खोले जाने से दामदोर नदी के पानी बढ़ने लगती है. जिसके चलते प्रशासन की तरफ से लोगों को नदी की तरफ नहीं जाने की चेतावनी जारी की जाती है.
बेरमो में भारी बारिश
कोयलानगरी बेरमो में भारी बारिश से आम लोग परेशान है. दरअसल, पानी इतना बरसा है कि नदी-नाले भर गये हैं. सड़कों पर गाड़ियों के आवागमन में बाधा हो रही है. इंसान तो इंसान जानवर भी पानी से बचने के लिए अपना ठिकाना खोजते नजर आए. सितंबर महीने में अभी तक की ये जोरदार बारिश बेरमोवासियों ने देखी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी पानी इसी तरह एक-दो दिन बरसेगी . लिहाजा, सभी अभी से ही सतर्क हो गये हैं.
4+