टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में वापस से साइक्लोन आने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन बन रहा है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व व ईस्ट सेंट्रल के सीमावर्ती क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह से बारिश की संभावना जाहिर की गयी है. जिसका असर आपको झारखंड में देखने को मिलेगा. आशंका जताई जा रही है कि कल से झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है.
बता दें कि अभी से ही राजधानी मे ठंड का एहसास होने लगा है. सुबह और शाम होते- होते हल्की ठंड पड़ने से आम नागरिक गर्म कपड़े निकालने लगे है. पिछले 24 घंटे की बात करे तो सबसे ज्यादा तापमान डाल्टेनगंज का रहा जहां 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान कांके में दर्ज किया गया जो 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा. अब अगर बारिश होती है तो तापमान में बहुत जल्दी गिरावट होती दिख जाएगी. फिलहाल मौसम विभाग ने 30 अक्टूबर तक तापमान के बढ़ने और गिरने की आशंका जताई है.
4+