रांची(RANCHI): लालू प्रसाद मामले में आज ED ने जोरदार तरीके से उनके करीबियों के यहां रेड डाला है. उसी कड़ी में आज रांची कांटा टोली के मंगल टावर स्थति 608 नंबर फ्लैट में ईडी की रेड चल रही है. सीए अजय कुमार के एक फार्म पर ईडी की रेड चल रही है.
बताया जाता है कि एस के नायक नामक फार्म और इसके संचालक के करीबी संबंध लालू यादव और उनके परिवार से रहे हैं, हालांकि फिलहाल जो बातें निकल कर सामने आ रही है, उसके मुताबिक आस-पास के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ सालों में यहां एस के नायक नहीं आए हैं, लेकिन रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और अन्य निवेश से जुड़े मामले में ईडी की टीम सबूत तलाशने में जुटी है. एस के नायक का नाम चारा घोटाला में भी जुड़ा था और तब भी निवेश को लेकर रेड हुआ था. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और अन्य लेन देन के मामले में पहले सीबीआई और अब ईडी भी अपनी जांच कर रही है और मनी लांड्रिंग के एंगल से जांच की जा रही है.
पटना से लेकर दिल्ली तक छापेमारी
बता दें कि 14 वर्ष पुराने लैंड फॉर जॉब में ईडी ने पटना से लेकर दिल्ली तक लालू यादव की बेटियों और उनके दर्जनों करीबियों पर एक साथ छापेमारी की है. लालू यादव की बेटी रागिनी यादव, हेमा यादव और चंद्रा यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास के साथ ही गाजियाबाद में उनके समधी के आवास पर छापेमारी की जा रही है, वहीं राजधानी पटना में फुलवारी शरीफ स्थित राजद के पूर्व विधायक अबू दुजनी के आवास पर ईडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं.
जानिए क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम
दावा किया जाता रहा है कि वर्ष 2004 से 2009 तक जब लालू यादव संप्रग सरकार में रेलवे मंत्री थें, उनके द्वारा रेलवे में नौकरियों के बदले जमीन ली गयी थी, लेकिन करीबन 14 वर्ष पुराने इस मामले में सीबीआई की ओर से मई 2022 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले दिल्ली की राउड एवेन्यू कोर्ट ने लालू याद, राबड़ी देवी, मीसा भारती को समन जारी कर 15 मार्च को उपस्थित होने का आदेश दिया है.
4+