रांची(RANCHI): बर्लिन अस्पताल से जुड़े मामले में ईडी की जांच तेज हो गई है.पहले अस्पताल में दस्तावेज की जांच फिर अब अस्पताल की मालकिन से पूछताछ शुरू हो गई है.दरअसल मामला बर्लिन अस्पताल से जुड़ा हुआ है.बताया जाता है कि यह अस्पताल में बड़े IAS अधिकारी का पैसा लगा हुआ है.अब इस जांच को ईडी ने तेज कर दिया है.आईएएस अधिकारी की पत्नी प्रीति कुमारी को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है.ठीक ग्यारह बजे ईडी के क्षेत्रिय कार्यालय में प्रीति कुमारी पहुंच गई.
जमीन की खरीदारी से लेकर अस्पताल के निर्माण में लगा है पैसा
प्रीति कुमारी से जमीन की खरीदारी से लेकर अस्पताल के निर्माण में लगे पैसे के बारे में जानकारी ली जाएगी.इस जमीन से जुड़े दस्तावेज भी ईडी के अधिकारियों ने मांगा है.संभवत जमीन के दस्तावेज प्रीति कुमारी साथ लेकर पहुंची है.एक लंबी सवालों की फेहरिस्त ईडी के पास है.एक एक कर सवालों का जवाब खोजने की कोशिश कर रही है.अगर जमीन के बारे में स्पष्ठ जानकारी मुहैया नहीं करा पाएंगी तो मुश्किल बढ़ सकती है.बताया जाता है कि जमीन को बाजार रेट के हिसाब से काफी कम में खरीदारी की गई है.
दिसंबर में ईडी ने की छापेमारी
बता दे कि दिसंबर में ईडी की टीम ने बर्लिन अस्पताल में ईडी ने छापेमारी की थी.इस छापेमारी में जमीन की मापी भी कराई गई थी.इसके अलावा घण्टों दस्तवेजो को खंगाला गया था.साथ ही डिजिटल उपकरण की जांच की गई थी. खाता संख्या 54, प्लॉट नंबर 2711 की 12 कट्ठा जमीन से संबंधित है. इस मामले में ईडी को यह जानकारी मिली थी कि जमीन गलत तरीके से खरीदी गई है. साथ ही जमीन की खरीद भी बाजार मूल्य से काफी कम पाई गयी थी. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद ईडी ने बड़गाईं अंचल को पत्र लिखकर बड़गाईं अंचल के खाता संख्या 54, प्लाट 2711 की 12 कट्ठा जमीन का ब्यौरा भी मांगा था.
4+