रांची(RANCHI): झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कई बड़े अधिकारी और रसूखदार होटवार जेल में बंद है. और जेल से ही अपना साम्राज्य चला रहे हैं. हर दिन जेल में ही दरबार लगा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने की बात सामने आई है. ऐसे में ईडी को शिकायत मिली जिसके बाद अब ईडी ने समन भेज कर नौ नवंबर को जेल अधीक्षक को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया है. ईडी की ओर से जेल अधीक्षक को सोमवार को समन भेजा गया है. बता दें कि इससे पहले भी ED दो बार जेल अधीक्षक को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुला चुकी है.
दरअसल झारखंड में पवार ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश लंबे समय से जेल में बंद है. प्रेम प्रकाश के अलावा दो आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी होटवार में बंद है. सभी जेल में रहने के बावजूद अपने रसूख का इस्तेमाल कर जेल से ही अपना साम्राज्य चला रहे हैं. यहां तक की प्रेम प्रकाश ने ED के अधिकारियों को फर्जी केस में फ़साने के साथ गैंगस्टर और उग्रवादियों के निशाने पर लेने की योजना बना रहा है. इस सूचना पर जेल में ईडी ने छापेमारी शुक्रवार की देर शाम की थी.
बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश से जेल मैनुअल का उल्लंघन कर कई बड़े अधिकारी और एक एसपी ने भी मुलाकात की है. अब वह अधीकारी कौन है और क्या कुछ बात दोनों की बीच हुई है. इसकी जांच ईडी करने में जुटी है. इन सब सवालों की तलाशने के लिए ईडी ने जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को समन जारी किया है. अब देखना होगा की हामिद अख्तर ईडी दफ्तर पहुंचते है या फिर नहीं.लेकिन इस समन के साथ ही कई अधिकारियों की धड़कन बढ़ गई है.
4+