वन और पर्यावरण विभाग के आधा दर्जन अधिकारी को ईडी ने किया तलब


रांची(RANCHI): साहेबगंज में अवैध खनन मामले में ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है. साहेबगंज में फॉरेस्ट की जमीन में कैसे खनन किया गया. इसकी जानकारी ईडी ने पदाधिकारियों से मांगी है. ईडी के मुताबिक सिर्फ साहेबगंज में 100 करोड़ से अधिक की अवैध खनन और ट्रांसपोर्टिंग की गई है. अवैध खनन मामले में पिछले सप्ताह ईडी ने साहेबगंज , बरहेट समेत 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी. जिसमें कई दस्तावेज मिले थे. उसके आधार पर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा , डाहु यादव और कई लोगों से पूछताछ की गई थी.
पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा ने बरामद दस्तावेजों का सही जवाब नहीं दिया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अब उनको रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर रही है. पूछताछ में अवैध खनन मामले में कई अधिकारियों की भी संलिप्तता सामने आई है. आखिर इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर ट्रेन से स्टोन चिप्स बाहर भेजा गया. और अधिकारियों को भनक कैसे नहीं लगी. ईडी के द्वारा इन सब जवाब को तलाशने के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग के दर्जनों अधिकारियों को 25 जुलाई को ईडी दफ्तर बुलाया गया है.
पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान हर दिन नए राज खुल रहे हैं. अभी पूछताछ में कई राजनेता और अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैँ. क्योंकि साहेबगंज में 400 से अधिक पत्थर खदान हैँ. जिससे हर दिन खनन किया जाता था. इसमें कही न कही और भी लोगों की भूमिका रही होगी. क्योंकि बिना अधियाकरियों की मिली भगत से इतने बड़े पैमाने पर अवैध धंधा नहीं किया जा सकता था.
4+