रांची(RANCHI): झारखंड में अवैध पत्थर के बाद अब कोयला खनन पर ईडी की नजर है. ईडी ने कोयला कारोबारी इज़हार अंसारी को समन भेज कर 22 जून को पूछताछ के तलब किया है. बता दे कि इज़हार के ठिकानों से ईडी तीन करोड़ रुपये नगद छापेमारी के दौरान बरामद किया था. ईडी को शक है कि झारखंड में बड़े पैमाने पर कोयला का खेल जारी है.कोयला खनन का पैसा बड़े अधिकारियों तक पहुंचने की बात भी सामने आई है.
बता दे कि इज़हार अंसारी समेत 14 ठिकानों पर ईडी ने 03 मार्च को छापेमारी किया था. इस छापेमारी में कई अहम दस्तवेज ईडी को हाथ लगे थे, साथ ही तीन करोड़ नगद इज़हार के ठिकानों से मिले थे. ईडी को जानकारी मिली है कि इज़हार शेल कंपनी बना कर बड़े अधिकारियों का पैसा सफेद करने का भी काम करता था.दावा किया जाता है कि इज़हार अंसारी पर अधिकारियों की कृपा दृष्टि बरसती थी, यही कारण है कि उसे कम दर पर कोयला खदानों की लीज दे दिया जाता था. खैर अब जब इज़हार से पूछताछ होगी उसके बाद और भी कई अधिकारी और सफेदपोश लोगों को ईडी तलब कर सकती है.समन के साथ कई लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है.
ईडी जब कोयला खनन के खेल से पर्दा उठाएगी तो इसमें भी कई बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते है.
4+