रांची(RANCHI): झारखंड में ED की कार्रवाई रेस है. फिर अब अवैध खनन मामले में ईडी ने जांच तेज कर दिया है. अवैध खनन मामले में साहिबगंज डीएसपी राजेन्द्र दुबे को ईडी ने समन भेज कर पूछताछ के लिए चार सितंबर को बुलाया है. बता दें कि साहिबगंज जिले में एक हजार करोड़ के अवैध खनन का खुलासा हुआ है. इस मामले में एक साल से अधिक समय गुजर गया लेकिन जांच और तेज होती जा रही है.
अवैध खनन मामले में जांच अभी और तेज कर दी गई है. साहिबगंज DC समेत कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है. पूछताछ के बाद इस मामले में आगे की कड़ी को जोड़ने की कोशिश जारी है. इसी कड़ी में ED को शक है कि साहिबगंज डीएसपी के पास कई जानकारियां है. उनके कार्य क्षेत्र में अवैध खनन हुआ है,ईडी की कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन का खेल जारी है. इससे साफ है कि वहां किस तरह से पत्थर और पहाड़ को काटा जा रहा है.
अवैध खनन मामले में अब तक इनलोगों से हो चुकी है पूछताछ
अधिकारी,रसूखदार और पत्थर कारोबार से जुड़े लोगों को ईडी पूछताछ के लिए बुला चुकी है. हाल में अवैध खनन मामले में एक पत्थर कारोबारी कृष्ण कुमार साहा को भी ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ईडी अवैध खनन मामले में अब साहिबगंज डीएसपी को तलब कर पूछताछ के लिए बुलाया है इससे कई चीजें निकल कर सामने आएगी. मालूम हो कि अवैध खनन मामले में नवंबर 2022 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी समन भेजा गया था. और इस मामले में उनसे पूछताछ भी हुई थी. ईडी ने तत्कालीन खनन सचिव पूजा सिंघल, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश समेत दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस जांच में अभी और कई चेहरे सलाखों के पीछे दिख सकते हैं.
4+