रांची(RANCHI): झारखंड में केंद्रीय ऐजेंसी की दबिश बढ़ी हुई है.जमीन,शराब और अवैध खनन के दर्जनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.लेकिन इस बीच जेल से ही रसूख का इस्तेमाल कर अपना साम्राज्य चला है.जेल से अपने सहयोगियों से फोन पर बात कर रहे है.यहां तक की अगर कोई इनके खिलाफ बोलता है तो उन्हें जेल स धमकी दी जाती है.अब इस मामले को ईडी ने सीरियस लिया है और जेल में दबिश बनाई है.एक दिन पहले ही बिरसा मुंडा जेल के जेलर से ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई थी.
बता दे कि झारखंड में शराब का बड़ा घोटाला किया गया है.इस घोटाले के किंग पिन योगेंद्र तिवारी को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.बावजूद इसके जेल से कई लोगों से हर दिन फोन पर बात कर रहा है.योगेंद्र जेल से अपने पूरे साम्राज्य को चला रहा है.इसे देखते हुए अब ईडी ने अहले सुबह जेल में छापेमारी की है.जेल में बंद रसूखदार कैदी योगेंद्र तिवारी को मदद करने वाले जेल के कम्प्यूटर ऑपरेटर और अन्य से पूछताछ कर रही है.
इससे साफ है कि जेल में होने के बावजूद इनका रसूख कम नहीं हुआ है.जेल में दरबार लगाई जाती है जिसमें कई अधिकारी और सत्ता के करीबी बैठते है.जेल से मिले आदेश को अधिकारी और दलाल बखूबी पूरा करते है.लेकिन अब वैसे अधिकारी भी राडार पर है.जिन्होंने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की है.आने वाले दिनों में वैसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
बता दे कि जेल कर्मी अवधेश कुमार जेल में बंद योगेंद्र तिवारी को जेल के फोन से ही बात करवाते थे.इसका खुलासा जांच में हुआ है.अब ईडी जांच कर रही है कि आखिर कौन कौन लोगों से योगेंद्र बात करता था.जब छापेमारी खत्म होगी तो कई चीजें निकल कर सामने आएगी.
4+