रांची(RANCHI): जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की जांच तेज हो गई है.ताबड़तोड़ ईडी दफ्तर में कई लोगों से पूछताछ चल रही है.तो दूसरी ओर बीच बीच में छापेमारी भी देखने को मिल रही है.गुरुवार की अहले सुबह ईडी की टीम तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह समेत अन्य कई जमीन दलालों के ठिकानों पर छापेमारी की है.
बताया जा रहा है कि दर्जनों ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है.एक बड़ी टीम पूरे छापेमारी को अंजाम दे रही है.दरोगा मीरा सिंह समेत अन्य ठिकानों पर ईडी के अधिकारी दस्तवेजों को खंगालने में लगे है.इसके अलावा सभी डिजिटल उपकरण की जांच की जा रही है.जांच कितनी लंबी चलेगी कहना मुश्किल है.
मीरा सिंह फिलहाल तुपुदाना ओपी प्रभारी है.इनपर कई आरोप बीच बीच में लगते रहे है.इसके अलावा जब खूंटी में पदस्थापित थी तो किसी केस को मैनेज करने मामले में रिश्वत लेने के आरोप में इन्हें गिरफ्तार भी किया था.
4+