रांची(RANCHI):जमीन घोटाले मामले में ईडी ने जांच तेज कर दिया है.जांच को आगे बढ़ाने के लिए रांची में करीब 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है.जिसमें झामुमो नेता अंतु तिर्की का भी ठिकाना शामिल है.ईडी की रेड पंडरा,मोरहाबादी, तुपुदाना और बरियातू में चल रही है.अहले सुबह एक बड़ी टीम सभी ठिकानो पर पहुंची है.
बता दे कि जमीन घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के करीबी में शुमार सद्दाम को ईडी ने गिरफ्तार किया है.इसके बाद ईडी के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे है.इस पूछताछ से निकली जानकारी के बाद ही सभी ठिकाना पर ईडी की छापेमारी हुई है.
सभी नौ ठिकानो पर ईडी के अधिकारी दस्तावेजों को खंगालने में लगे है.साथ ही कई डिजिटल गैजेट्स भी मिले है.जिसकी जांच की जा रही है.आखिर यह छापेमारी कितनी लंबी चोलेगी बताना मुश्किल है.लेकिन यह साफ है कि छापेमारी काफी अहम है.इससे कई लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
4+