रांची(RANCHI ): - राजधानी रांची के अनेक स्थान पर केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी पश्चिम बंगाल में भी कई स्थानों पर हो रही है. मंगलवार की सुबह-सुबह ईडी ने राजधानी रांची के लगभग आधे दर्जन ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. इनमें एक डायग्नोस्टिक सेंटर भी है.
ईडी ने किस मामले को लेकर छापेमारी की है जानिए
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की छापेमारी के संबंध में बताया जा रहा है कि यह बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा मामला है. घुसपैठ से संबंधित धन-शोधन के पहलू के संबंध में केंद्रीय एजेंसी को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की सूचना है. इन्हीं सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है. राजधानी रांची के होटल स्काईलाइन और आशवी डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. इस छापेमारी में केंद्रीय सुरक्षा बल लगे हैं.
जानकारी के अनुसार पाकुड़, 24 परगना, कोलकाता में भी छापेमारी चल रही है. बांग्लादेश से युवतियों की बरामदगी के मामले में जो रांची के बरियातू में मामला दर्ज हुआ था, उसी आधार पर यह छापेमारी हो रही है.फर्जी पहचान पत्र बनवाकर रांची में बांग्लादेशी युवतियां के रहने का मामला है.
4+