रांची(RANCHI): अवैध खनन मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को एक हफ्ते का समय दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी सीएम हेमंत सोरेन को ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए एक हफ्ते के बाद दूसरा समन जारी करेगी. बता दें कि ईडी ने इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन को 3 नवंबर को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए समन जारी किया था. मगर, सीएम उस पूछताछ में शामिल नहीं हुए.
सीएम ने ईडी से समय विस्तार मांगा था. सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी से 3 हफ्ते का समय मांगा था. सीएम ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी व्यवस्ता के कारण समय मांगा था. मगर, अब ईडी ने एक हफ्ते का उन्हें समय दिया है. अब एक हफ्ते के बाद ईडी सीएम को दोबारा समन जारी करेगी.
1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी करेगी पूछताछ
बता दें कि अवैध खनन मामले में ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने वाली है. 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा मुख्य आरोपी है. पंकज मिश्रा को सीएम के विधायक प्रतिनिधि के साथ ही सीएम का बेहद करीबी भी माना जाता है. ईडी को अपनी जांच में पंकज मिश्रा के पास से सीएम हेमंत सोरेन के नाम का पासबुक और चेकबुक भी बरामद हुआ था. तभी से ईडी की नजर सीएम हेमंत सोरेन पर आ गई थी. पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद ही ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद को भी पूछताछ के लिए तलब किया था और लंबी पूछताछ की थी. इसके अलावा ईडी ने अमित अग्रवाल और रवि केजरीवाल से पूछताछ की. ये दोनों भी सीएम के काफी करीबी माने जाते हैं. इसी कारण अब ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने जा रही है.
4+