- News Update
- Jharkhand News
रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन घोटाला मामले में ED की जांच तेज है. जमीन घोटाला में पूछताछ के लिए हर दिन अधिकारी,जमीन दलाल और कारोबारी ED दफ्तर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में पूछताछ के लिए दुबारा आईएएस छवि रंजन को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. आईएएस छवि रंजन ईडी दफ्तर पहुंच गए है. कुछ देर में पूछताछ शुरू होगी.
बता दें कि आईएएस छवि रंजन से इससे पहले 23 अप्रैल को ईडी पूछताछ कर चुकी है. इस पूछताछ में कई सवाल बच गए थे जिसे पूरा करने के लिए दोबारा से तलब किया गया है. आईएएस अधिकारी से पूछताछ में ईडी सवाल करेगी.आखिर आपने क्यों सेना की जमीन हेरा फेरी मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया. क्या आप पर किसी का दबाव था. या आपकी भी इसमें संलिप्तता थी. इसके अलावा कई ऐसे सवाल है जिसका जवाब आईएएस छवि रंजन के पास नहीं है. इससे पहले डिप्टी रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी, एडिशनल रजिस्टार त्रिदीप मिश्रा समेत कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है. सभी से पूछताछ के बाद उस कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए छवि रंजन को दोबारा से समन भेज कर बुलाया गया है.अगर छवि रंजन के जवाब स्पष्ठ नहीं हुआ तो इनकी मुश्किल बढ़ सकती हैं
Thenewspost - Jharkhand
4+

