रांची(RANCHI): झारखंड में जल जीवन मिशन योजना में कमीशन की जानकारी पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. रांची से चाईबासा में एक साथ 20 ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी मंत्री मिथलेश ठाकुर से जुड़े ठिकानों पर चल रही है.सूत्रों की माने तो मिथलेश ठाकुर के भाई,निजी सहायक,IAS अधिकारी,कई इंजीनियर और ठेकेदारों के ठिकानों पर दसतवेज को खंगालने में ईडी की टीम लगी है.अब पूरे छापेमारी पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने इसे राजनीति से जोड़ दिया है.
मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि यह कोई नया नहीं है. निशाना कहा है यह सभी को मालूम है. यह छापेमारी ईडी की नहीं है बल्कि राजनीति से प्रेरित है. जब जनता ने भाजपा को नकार दिया तो अब ईडी को आगे करने का काम करती है. उन्होंने कहा कि अगर जांच एजेंसी निष्पक्ष जांच करें तो पूरा सहयोग करेंगे.लेकिन दबाव में कभी भी काम नहीं करेंगे. झारखंड में लंबे समय से भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है.
लेकिन किसी भी कीमत पर यह उनका सपना पूरा नहीं होगा. चाहे पूरे खानदान को जेल में डाल दे लेकिन झुकने को तैयार नहीं है. वह खुद मुख्यमंत्री के हनुमान है और जब मुख्यमंत्री को ही जेल में डाल दिया 6 माह जेल में रहे तो वह दो साल भी जेल में रहने को तैयार है.किसी भी कीमत पर समझौता स्वीकार नहीं है चाहे फांसी पर चढ़ जाए वो मंजूर रहेगा.
4+