धनबाद का पूर्वी टुंडी: कई दिनों से लापता युवती की लाश पेड़ से टंगी मिली, पढ़िए फिर क्या हुआ


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के पूर्वी टुंडी की रामपुर पंचायत के महुआटांड़ गांव के समीप जंगल में पेड़ से लटकती हुई एक युवती की लाश बरामद की गई है. रविवार की सुबह 10 बजे पेड़ से लटकती हुई यह लाश देखी गई. उसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवती सलवार- कमीज पहन रखी थी और दुपट्टे के सहारे लाश पेड़ से झूल रही थी . लाश के आसपास दुर्गंध फैल गई थी. युवती का शव देखने से ऐसा अंदाज लगाया जा रहा है कि घटना कुछ दिन पहले की है.
सूचना पर पूर्वी टुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि युवती अपने मौसी के घर पर रह रही थी. उसके माता-पिता नहीं है. वह बुधवार शाम से ही घर से लापता थी. ग्रामीण युवती का विवरण देने से बच रहे है. पुलिस ने पुष्टि के है कि एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+