धनबाद(DHANBAD): धनबाद के पूर्वी झरिया में शुक्रवार को घटी घटना के बाद पत्थर दिल भी पसीज जाएगा. अपने लोगों को बचाने के लिए अगल- बगल के लोग कैसे जद्दोजहद कर रहे थे, कैसे उन्हें टांग कर कंधों पर ले जा रहे थे, सिर पर पानी डाल रहे थे. यह देखने के बाद शायद ही किसी का कलेजा नहीं हिलेगा. लेकिन कोयलांचल में यह कोई पहली घटना नहीं है. ऐसी घटनाएं होती रही है और लोग कीड़े- मकोड़े की तरह मरते रहे है. पुलिस और प्रशासन कहता रहता है कि घटना की सूचना नहीं है. बीसीसीएल मैनेजमेंट भी घटना से पल्ला झाड़ लेता है लेकिन आज की जो तस्वीर बता रही है, वह किसी के भी दावे को खारिज करने के लिए पर्याप्त है. शुक्रवार को चाल धसने से जो 3 लोग मरे हैं ,उन में एक नाबालिग अमन भी है. घटना में अमन की मौत के बाद लोगों ने पूर्वी झरिया क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर शव को रखकर मुआवजे की मांग कर रहे है. नारेबाजी कर रहे है. इस घटना में अमन सहित तीन लोग मारे गए है. दो लोगों की लाश को गुपचुप तरीके से हटा लिया गया है जबकि अन्य कई घायल हुए है.
प्रबंधन ने शुरू किया बचाव का काम
घटनास्थल पर जुटी भीड़ मृतक और घायलों के हालत को देखकर परेशान थी. उनकी आंखों में आंसू छलक रहे थे. किसके लिए जान जोखिम में डालकर कोयला काट रहे थे, यह अभी पता नहीं चला है लेकिन इस घटना के बाद प्रबंधन ने बचाव कार्य शुरू किया है. घटनास्थल पर कोयला की बोरियां पड़ी हुई है. मतलब कोयला निकालकर बोरियो में भरा जा रहा था और उसके बाद कहीं दूसरी जगह पहुंचाने की योजना थी लेकिन घटना घट गई. लोग कंधे पर लाश को उठाकर ले जाते दिख रहे है. पेट के खातिर यह मजदूर लोग रोज जीवन की जंग लड़ते है. इन्हें तो सिर्फ दो- ₹400 ही मिलते हैं लेकिन इन्हीं की बदौलत कई रिमोट से गैंग चलाने वाले शानदार जिंदगी जीते है. इन पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होती.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+