दुमका(DUMKA): झारखंड में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 3.7 तीव्रता थी. मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 3 बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र बिन्दु दुमका जिले से 24 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था. हालांकि इसमें जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
भूकंप आने पर क्या करें
अगर आप घर के अंदर हों तो जमीन पर झुक जाए या किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे बैठ जाएं. अगर आपके पर कोई मजबूत फर्नीचर नहीं है तो अपने चेहरे और सिर को अपने बाजुओं से ढक लें और बिल्डिंग के किसी कोने में झुक कर बैठ जाएं.
खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों से दूर रहें.
जब तक भूकंप के झटके न रुके और बाहर जाना सुरक्षित न हो तब तक अंदर रुके रहें. अगर आप बाहर निकाल सकते हैं तो तुरंत किसी खाली मैदान में चलें जाएं.
4+