रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव के साथ साथ झारखंड में विधानसभा का भी चुनाव 2024 में होना है. चुनाव में थोड़ा समय है लेकिन राजनीति तपिश बढ़ी हुई है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर शब्दों के बाण छोड़ रहे है. इसी दौराम सीएम हेमंत सोरेन ने बाबूलाल पर तंज कसते हुए कहा की कोई शिबू सोरेन बनने निकले थे जब कुछ नहीं हुआ तो भाजपा की गोदी में बैठ गए. इस बयान के बाद राज्य में राजनीतिक बयान बाजी तेज हो गई. इस पर खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलटवार करते हुए बड़ा हमला बोला है.
बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी भी शिबू सोरेन जैसा नहीं बने यह संदेश देते है. बाबूलाल ने कहा कि भूखे पेट रह लेना मजदूरी कर लेना लेकिन शिबू सोरेन जैसा कभी मत बनना. उन्होंने कहा कि हमें तो छोड़िए अपने पूरे खानदान में शिबू सोरेन और उनके परिवार के जैसा ना बनने की बात कहते है. शिबू सोरेन ने राज्य के लोगों को लूटा फरेब किया है ऐसे लोगों जैसा कौन बनना चाहता है. बाबूलाल ने कहा कि खेत खलियान में काम करना उससे बेहतर होगा.
इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर ED दफ्तर जाने को कहा है. उन्होंने दुहराया कि अगर किसी तरह का कोई गलत काम नहीं किया तो फिर डर क्यों रहे है. सीना तान कर ed के समक्ष जाकर सभी सवालों का जवाब देने की जरूरत है. उन्होंन ED से भी मांग की है कि सीएम कानून को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे है. पाँच पाँच समन पर हाजिर नहीं हुए है. अब ED विधि सम्मत कार्रवाई करें जिससे आम जनता का कानून से भरोसा ना उठे.
4+