धनबाद(DHANBAD) | दुर्गा पूजा -2023 को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार तथा अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले को 7 जोन में बांटा है. सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी थाना व ओपी में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही 22 थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी. संयुक्त आदेश 20 अक्टूबर से मूर्ति विसर्जन के संपन्न होने तक (25 अक्टूबर तक) प्रभावी रहेगा. इसके साथ-साथ इस बार उपायुक्त के निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष को एक व्हाट्सएप नंबर 8539984741 भी उपलब्ध कराया गया है.
लोग अपनी समस्या के संबंध में व्हाट्सएप से जानकारी दे सकते है
लोग अपनी समस्या के संबंध में व्हाट्सएप से जानकारी दे सकते है. साथ ही साथ पुलिस का मोटरसाइकिल दस्ता लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में गश्ती करेगा. दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले को धनबाद, कतरास, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर एवं टुंडी ज़ोन में बाटा गया है. धनबाद में भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्रा तथा डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, कतरास ज़ोन में कतरास व बाघमारा के लिए, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिंह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा श्रीमती निशा मुर्मू, चिरकुंडा ज़ोन के निरसा, चिरकुंडा तथा मैथन के लिए, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद रामेश्वर सिंह व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा, तोपचांची ज़ोन के तोपचांची व गोमो में, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद तथा पुलिस निरीक्षक तोपचांची, झरिया के सिंदरी, झरिया व जोरापोखर में, राज्य कर संयुक्त आयुक्त अमर कांत ठाकुर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी, गोविंदपुर व बरवाअड्डा में ,जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक, टुंडी ज़ोन के टुंडी, मनियाडीह तथा पूर्वी टुंडी के लिए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला तथा अरविंद कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय (द्वितीय) प्रभार में रहेंगे. धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, केंदुआडीह, लोयाबाद, जोगता, पुटकी, झरिया, जोरापोखर, तिसरा , सिंदरी, निरसा, चिरकुंडा, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, टुंडी, बाघमारा, महुदा, तोपचांची, हरिहरपुर तथा कतरास थाना क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाएगी. दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष 20 अक्टूबर से 25 अक्तूबर तक कार्यरत रहेगा। अपर समाहर्ता विनोद कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0326-2311217, 0326-2311807, 112, 100 तथा वॉट्सएप नंबर 8539984741 है.
इन थाना क्षेत्रो पर रहेगी विशेष निगरानी
धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, जोरापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, तिसरा, सिंदरी, बलियापुर, केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, जोगता, कतरास, राजगंज, महुदा, मधुबन, बरोरा, तेतुलमारी, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, टुंडी, पुर्वी टुंडी, मनियाडीह, निरसा, चिरकुंडा थाना तथा भूली ओपी, घनुआडीह, बोर्रागढ़, भौंरा, लोदना, अलखडीहा, गौशाला, मुनिडीह, भागाबांध, अंगारपथरा, कपूरिया, रामकनाली, गोंदुडीह, खरखरी, ईस्ट बसुरिया, सोनारडीह, धर्माबांध, कालूबथान, कुमारधुबी, मैथन, गलफरबाड़ी एवं पंचेत ओपी के लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. संयुक्त आदेश में यातायात, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, सवारी वाहनों के परिचालन का मार्ग, नो एंट्री, ड्रॉप गेट, सरायढेला, धनबाद, बैंक मोड़, धनसार, कतरास थाना के पूजा पंडाल के लिए रूट चार्ट, बैरिकेडिंग इत्यादि से संबंधित आवश्यक निर्देश जारी किए गए है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+