दुमका (DUMKA) : दुमका शहर के गिलान पड़ा स्थित शिव मंदिर परिसर में वार्ड पार्षद सीमा देवी और उनके पति संतोष भदौरिया आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. संतोष का आरोप है कि उसकी जमीन पर दूसरे लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. उसने कहा कि वर्ष 1990 में उनके दादा को रैयत सुधीर चंद्र खां दान पत्र के माध्यम से जमीन दी थी. तब से उस जमीन का उपयोग करते आ रहे हैं. मार्च 2021 में सुधीर के बेटे मानिक खां ने प्रमोद चंद्र मोदी व अन्य लोगों के साथ मिलकर बना हुआ घर गिरा दिया, लूटपाट व मारपीट भी की गई. उसने यह भी बताया कि अरुण कुमार और मानिक खां ने प्रमोद चंद्र के नाम वह जमीन कर दी है. दान की जमीन को बिना दादा की अनुमति के कैसे बेच दिया गया इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी के यहां मामला दर्ज कराया गया.न्यायालय से उनके विरुद्ध निर्णय आया. इस निर्णय को उपायुक्त के न्यायालय में चुनौती दी गई है. 11 अप्रैल को दोनों पक्षों को हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा गया है. इसके बाद भी जबरन जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. संतोष ने कहा कि जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आता है तब तक जमीन पर उनका हक है. साथ ही जब तक प्रशासन इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं करती है तब तक आमरण अनशन पर डटे रहेंगे.
दूसरे पक्ष का आरोप
दूसरे पक्ष के अरुण खां का कहना है कि जमीन पर उनका मालिकाना हक है. उन्होंने कहा कि एसडीओ कोर्ट से पक्ष में फैसला आया है. नगर थाना की पुलिस ने संतोष से स्टे ऑर्डर की कॉपी मांगी थी लेकिन वह दिखा नहीं पाए. उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए यह सब नाटक रचा जा रहा है. 11 अप्रैल को डीसी की कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.
निर्माण कार्य को रोका गया
इधर सदर अंचल अधिकारी जामुन रविदास और नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार दंपत्ति का अनशन तुड़वाने स्थल पर पहुंचे. सीओ ने दूसरे पक्ष द्वारा जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दिया. अनशन पर बैठे संतोष को हर संभव समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन संतोष अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. थक हार कर अधिकारी भी वहां से वापस लौट गए.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+