दुमका (DUMKA): सिउड़ी मुख्य पथ पर दुमका जिला के रानीश्वर थाना के हामिदपुर पेट्रोल पम्प के पास शनिवार को अनियंत्रित कार एक खम्भे से टकरा जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस सड़क दुर्घटना में विश्व भारती विश्वविद्यालय के अध्यापक शांतनु जैना, उनकी पत्नी सुप्रीति जैना एवं पुत्री पुष्प लता जैना गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना के बाद पेट्रोल पंप में तेल भरा रहे डुमरा गांव के स्थानीय युवक ने थाना को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही रानेश्वर थाना के पुलिस पहुचकर और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया.
पश्चिम बंगाल के रहने वाला है परिवार
प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. दृर्घटना का कारण चालक का संतुलन बिगड़ने से होना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वाहन दुमका की ओर जा रहा था. वहीं सीएचसी से मिली जानकारी के मुताबिक घायल संतुनु जेना (50) का पैर टूट गया है. चेहरे में गंभीर चोट लगी है. उनकी पत्नी सुप्रीता जेन्ना (48) का भी पैर टूटा है एवं गंभीर रूप से घायल है. जबकि बेटी पुष्पा लाता (30) का भी पैर टूट गया. यह परिवार पश्चिम बंगाल के बोलपुर के रहने वाले है. रानीश्वर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया गया है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+