दुमका: शिकारीपाड़ा हाट में अवैध लॉटरी टिकट बेचते दो गिरफ्तार, चार फरार


दुमका(DUMKA): दुमका जिला में अवैध रूप से लॉटरी टिकट की खरीद बिक्री होती है. अपनी किस्मत पर भरोशा करने वाले कई युवा इस दलदल में फंसते जा रहे हैं. समय समय पर पुलिसिया कार्यवाई में लॉटरी टिकट के अवैध कारोवार का खुलासा होता है. ताजा मामला शिकारीपाड़ा का है.
शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. शिकारीपाड़ा हाट में लॉटरी टिकट बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि चार भागने में सफल हुए. एएसआई परवेज आलम को गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से लॉटरी टिकट लाकर शिकारीपाड़ा में बेचा जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए शिकारीपाड़ा हाट परिसर में छापेमारी की गई. जिसमें उज्जवल दास और तजीबुल शाह उर्फ नेहरुल को गिरफ्तार किया गया. उज्जवल दास शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव का रहने वाला है. जबकि तजीबूल पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के नारायणपुर का रहने वाला है. इस मामले में चार लोग मौके से भागने में सफल हुए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे है. एएसआई परवेज आलम के बयान पर शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 107/ 24 दर्ज किया गया है . जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 297( 1 )/318, 336 ( 3 ) 3/4 बंगाल जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ. फिलहाल गिरफ्तार उज्ज्वल और तजीबुल को जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+