दुमका (DUMKA); समय के साथ शिक्षा का स्वरूप बदलता रहा है. एक समय था जब गुरुकुल पद्धति से शिक्षा दी जाती थी, आज स्मार्ट क्लास और ऑनलाइन क्लास का जमाना है. सिर्फ निजी विद्यालय ही नहीं सरकारी विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लास की सुविधा दी गई है ताकि छात्र तकनीकी रूप से दक्ष बन सके, लेकिन दुमका जिला में एक गिरोह तकनीक का इस्तेमाल कर छात्रों को तकनीकी शिक्षा से वंचित कर रहा था. दुमका पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का उद्भेदन किया है जो गूगल के माध्यम से ऐसे स्कूल का पता करते थे जहां स्मार्ट क्लास संचालित होता था और फिर रात के अंधेरे में कंप्यूटर सेट की चोरी करता था.
सरगना सहित गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के समान बरामद
रविवार की रात एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान स्मार्ट क्लास संचालित होने वाले विद्यालय से कंप्यूटर सेट की चोरी करने वाले 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिसमें गिरोह का सरगना राजेश हांसदा भी शामिल है. दरअसल जामा थाना की पुलिस ने शनिवार की रात निश्चितपुर मोड के पास कार सवार 6 लोगों को हिरासत में लिया. पूछ ताछ के दौरान उसने स्वीकार्य किया कि विद्यालय से कंप्यूटर सेट चोरी के प्रयास में था. स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से उसके 3 अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर चोरी की कई मॉनिटर, सीपीयू, माउस, की बोर्ड, एलईडी टीवी, सोलर प्लेट को बरामद किया गया. पुलिस ने एक ऑल्टो कार और कई मोबाइल फोन को भी जप्त किया. गिरफ्तार 9 आरोपी को जेल भेज दिया गया.
गूगल में सर्च कर पता करता था किस विद्यालय में संचालित है स्मार्ट क्लास
एसपी ने बताया कि कुछ दिनों से स्कूल में चोरी की बढ़ती वारदात के मद्देनजर पुलिस चौकस थी. जिसका परिणाम सामने आया है. सरगना सहित गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा कांड का उद्भेदन किया जा सका. उन्होंने बताया कि गिरोह द्वारा गूगल पर सर्च कर यह पता किया जाता था कि किस विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालित होता है और वहां कितनी संख्या में कंप्यूटर सेट लगा है. उसके बाद रात के अंधेरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था. गिरोह द्वारा चोरी के समान को बेचने की तैयारी थी उसके पूर्व ही गिरफ्त में आ गया. अब पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि चोरी के समान को कहां बेचने की तैयारी थी.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
1. विक्रम मंडल पिता-काजल मडल ग्राम-लताबर थाना- मसलिया वर्तमान ग्राम- मुडाबहाल (मामा घर) थाना- मुफ्फसील
2. निवारण कुमार वैध पिता- दिनबंधु वैध ग्राम- केशीयाबहाल थाना-मुफ्फसील
3. बिमल कुमार माँझी पिता- अरुण माँझी ग्राम- लताबर थाना- मसलिया
4. मो० सिराज मिर पिता- मो० सज्जाद मिर ग्राम- कुमडाबाद थाना- मुफ्फसील
5. विनोद राय पिता- स्व० शंकर राय ग्राम सिरवाडीह थाना- शिकारीपाड़ा
6. इमान हेम्ब्रम पिता- लुखु हेम्ब्रम ग्राम सिरवाडीह थाना- शिकारीपाड़ा
7. काजल मरांडी पिता- बाबुलाल मरांडी ग्राम- सिरवाडीह थाना- शिकारीपाड़ा
8. स्टेफन हाँसदा पिता- विदेशी हाँसदा ग्राम- सिरवाडीह थाना- शिकारीपाड़ा सभी जिला- दुमका
9. राजेश हाँसदा, पिता विभिषण हाँसदा ग्राम - सिरवाडीह, थाना - शिकारीपाड़ा, जिला - दुमका
रिपोर्ट: पंचम झा
4+