दुमका(DUMKA) : छात्र समन्वय समिति द्वारा दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के अधीन तमाम कॉलेजों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की गई थी. तीसरे दिन गुरुवार को छात्र समन्वय समिति द्वारा तालाबंदी वापस ले लिया गया. इस बाबत छात्र समन्वय समिति की एक आपात बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से तालाबंदी वापस लेने का फैसला लिया. जानकारी देते हुए छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने कहा की दो दिनों की तालाबंदी से छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी. कई जगह से छात्रों द्वारा उनसे संपर्क किया गया और बताया कि कई विषयों के प्रैक्टिकल होने हैं. कुछ दिनों बाद होली को लेकर कॉलेज में भी छुट्टी हो जाएगी. समय पर प्रैक्टिकल नहीं होने का खामियाजा छात्रों को ही भुगतना पड़ेगा. छात्रों के इस अनुरोध को देखते हुए छात्र समन्वय समिति द्वारा तालाबंदी वापस ले लिया गया.
छात्र नेता ने विश्वविद्यालय के कुलपित पर बोला हमला
इसके साथ ही छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति पर हमला बोला. उन्होंने कहा की भीसी छात्रों के अभिभावक होते हैं. अभिभावक को अपने बच्चों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान करनी चाहिए. लेकिन जिस तरह से बुधवार को भीसी द्वारा मीडिया कर्मियों को बयान देकर आंदोलनकारी छात्रों को केस मुकदमा के माध्यम से डराने धमकाने की बात की गई यह बेहद शर्म की बात है. छात्र सामान्य समिति कुलपति की धमकी से डरने वाले नहीं है.
5 मार्च से लिया जा रहा था ऑनलाइन आवेदन
ज्ञात हो कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हेतु 5 मार्च से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. लेकिन छात्र समन्वय समिति की मांग थी कि इस नियुक्ति में रोस्टर का पालन नहीं हुआ है. इसलिए नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करते हुए रोस्टर का पालन कर नए सिरे से नीड बेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+