दुमका (DUMKA): दुमका में बच्चा चोर गिरोह को लेकर अफवाह का माहौल इस कदर हावी है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के गांव में प्रवेश करने पर ग्रामीण हिंसक हो जाते है. काठीकुंड में बोलेरो सहित सवार को बंधक बनाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी पंचायत के पहाड़िया टोला में एक व्यक्ति को पकड़कर बिजली के खंभे में बांध दिया.
काठीकुंड के बाद रानीश्वर में बनाया बंधक
यह घटना भी चोर के शक में रविवार की रात को ग्रामीणों द्वारा अंजाम दिया गया. गनीमत रही कि ग्रामीणों ने कानून को हाथ में लेने के बजाय पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक आसानबनी का ही रहने वाला है. वह पेशे से हाईवा चालक है. पुलिस ने परिजन को बुलाकर युवक को सौंप दिया.
रानीश्वर के कई गांव में रात भर रहा अफरा तफरी का माहौल
बताया जा रहा है कि रविवार रात रानीश्वर प्रखंड के मुर्गाबनी, बोरा डंगाल, गिरीपुर, कुकडीभाषा, लकड़ाघाटी गांव में भी रविवार रात कथित चोर के गांव में प्रवेश की अफवाह पर रात भर अफरा तफरी का माहौल रहा. लोग परंपरागत हथियार के साथ खेत खलिहान में कथित चोर का पीछा करते रहे, लेकिन कहीं भी चोर नजर नहीं आया.
कुछ दिनों से जिले में फैला है बच्चा चोर गिरोह का अफवाह
दरअसल कुछ दिनों से दुमका में बच्चा चोर गिरोह के प्रवेश करने का अफवाह तेजी से फैल रहा है. आलम यह है कि अफवाह पर रोक लगाने के उद्देश्य से थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस सबके बीच एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने आम लोगों से अफवाह से बचने के साथ अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है.
The News Post की भी है अपील, कानून को हाथ में न लें ग्रामीण
कुछ वर्ष पूर्व भी दुमका जिला में चोटी कटवा गिरोह का अफवाह फैला था. उस वक्त भी जिले में कई जगहों पर ग्रामीणों ने कानून को हाथ में लेते हुए अजनबी की पिटाई कर दी थी. प्रशासनिक स्तर पर प्रचार प्रसार के बाद धीरे धीरे हालत सामान्य हुआ. एक बार फिर जिला में बच्चा चोर गिरोह का अफवाह तेजी से फैला है. The News Post की भी यही अपील है कि यह महज कोरा अफवाह है। अफवाह से बचें. अगर कहीं कोई संदिग्ध नजर आते है तो नजदीकी थाना को सूचित करें, कानून को अपने हाथ में न लें
रिपोर्ट: पंचम झा
4+