दुमका(DUMKA): दुमका जिला के जामा थाना के कुरमन गांव के समीप जीप और बाइक की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी जबकि बाइक चालक सहित कुल 8 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
जीप और बाइक में हुई टक्कर
जानकारी के अनुसार बिहार के बेगूसराय से श्रद्धालुओं का जत्था देवघर और बासुकीनाथ में जलार्पण के बाद पश्चिम बंगाल के तारापीठ पूजा अर्चना के लिए गए थे. तारापीठ से लौटने के क्रम में जामा थाना के कुरमन गांव के समीप बाइक चालक ट्रक को ओवर टेक कर आगे बढ़ा था कि सामने से जीप आते नजर आया. जीप चालक ने हादसा टालने की हर संभव कोशिश की. इसके बाबजूद बाइक और जीप की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में बाइक चालक और जीप सवार कुल 9 लोग घायल हो गए.
घायलों का चल रहा इलाज
सूचना मिलते ही जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुचीं और सभी घायलों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुचीं जहां डॉक्टर ने जीप सवार एक महिला श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया जबकि बाइक चालक सहित कुल 8 लोगों का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री लुईस मरांडी फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुचीं. घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए घायलों का हाल चाल लिया.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+