दुमका : बसंत पंचमी के दिन बाबा मंदिर में धूमधाम से हुआ महादेव का अभिषेक, भक्तों में दिखा उत्साह


दुमका (DUMKA) : बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा बासुकीनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़. वहीं भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और जरमुंडी पुलिस प्रशासन की टीम तैनात रही. ताकि बाबा बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. और वह उन्हें सुगमता के साथ नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करवा सके. वहीं बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा बासुकीनाथ धाम में महादेव का धूमधाम और भव्य तरीके से तिलक उत्सव भी मनाया जाता है.
बसंत पंचमी को क्यों कहते है 'श्री पंचमी'
वहीं बसंत पंचमी के महत्व और महादेव के तिलकोत्सव के महत्व के बारे में बताते हुए पुरोहित नवल ठाकुर ने कहा कि देवी सरस्वती का जन्म बसंत पंचमी को हुआ था. इसलिए इस दिन देवी सरस्वती की पूजा की जाती है और इस दिन को लक्ष्मी जी का जन्मदिन भी माना जाता है. इसलिए इस तिथि को 'श्री पंचमी' भी कहा जाता है. इस दिन सुबह अभ्यंग स्नान किया जाता है और पूजा की जाती है. वसंत पंचमी पर, वाणी की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा और प्रार्थना का बहुत महत्व है. साथ ही मान्यताओं के अनुसार, मां पार्वती से विवाह के लिए देवताओं ने मिलकर भगवान शिव का तिलकोत्सव किया था. ये खास पर्व बसंत पंचमी के दिन आयोजन किया गया था. इसी के कारण हर साल बासुकीनाथ धाम सहित अन्य ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव का तिलक किया जाता है.
रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, दुमका/जरमुंडी
4+