दुमका(DUMKA):दिग्घी स्थित सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी के बाद शिक्षकेत्तर कर्मी 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है. प्रक्षेत्रीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले यह आंदोलन चल रहा है. एसीपी एमएसीपी का लाभ सहित 7वें वेतनमान की भुगतान की मांग को लेकर कर्मी आर पार की लड़ाई के मूड में है.
अभी प्रशासनिक भवन में तालाबंदी, 9 दिसंबर से प्रवेश द्वार पर की जाएगी तालाबंदी: महासंघ के अध्यक्ष
प्रक्षेत्रीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष परिमल कुंदन का कहना है कि शिक्षकेत्तर कर्मियों को आंतरिक स्रोत से दिए जा रहे एसीपी एमएसीपी के लाभ की कटौती बिना किसी पूर्व सूचना के दीपावली एवं छठ जैसे त्योहार पर किए जाने से काफी निराशा हुई. इसके अलावा वर्ष 2016 से देय 7वें वेतनमान से अभी तक वंचित रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर 8 दिसंबर तक मांगे पूरी नहीं हुई तो 9 दिसंबर से विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल छात्र हित को ध्यान में रख कर परीक्षा को बाधित नहीं किया गया है.
वीसी से हो चुकी है वार्ता विफल
शिक्षकेतर कर्मचारी के अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कराने शुक्रवार को वीसी प्रो विमल प्रसाद सिंह वार्ता के लिए स्थल पर पहुंचे.आंदोलनकारियों ने वीसी के समक्ष अपनी मांगों को रखा. वीसी से अनुरोध किया गया कि जब तक उच्च शिक्षा निदेशालय से 7वां वेतनमान का निर्धारण नहीं हो जाता है, तब तक आंतरिक स्रोत से 7वें वेतनमान के आधार पर वेतन का भुगतान प्रारंभ किया जाए. इस पर कुलपति ने कहा कि उन्हें यह अधिकार नहीं है. जब तक राजभवन से निर्देश प्राप्त नहीं होता यह नहीं दिया जा सकता. कुलपति द्वारा इस संबंध में राजभवन पत्र भेजने का आश्वासन दिया गया, लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों पर डटे रहे.
3 सदस्य रांची चलने के लिए तैयार लेकिन आंदोलन रहेगा जारी
आंदोलन समाप्त कराने शनिवार को पांचवें दिन धरना स्थल पर सिदो कान्हू विश्वविद्यालय के कुल सचिव एवं वित्त पदाधिकारी पहुंचे.उन्होंने आंदोलनकारी को कहा की शिक्षकेत्तर कर्मियों की मांग जायज है. विश्वविद्यालय प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीर है. उन्होंने जानकारी दी कि कुलपति ने राजभवन एवं सचिव, उच्च शिक्षा को पत्र भेज कर आंतरिक स्रोत से कर्मचारियों को 7वें वेतनमान भुगतान संबंधित आदेश निर्गत करने की मांग की है. साथ ही कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी ने अनुरोध किया की वेतन निर्धारण हेतु सभी आवश्यक कागजात लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय जाने हेतु दो से तीन कर्मचारी सोमवार को साथ चले. संघ की ओर से अध्यक्ष परिमल कुंदन, सहायक मनीष सोरेन एवं आदेशपाल भोला राउत के नाम की अनुशंसा की गई. वेतन निर्धारण हेतु विश्वविद्यालय की यह टीम सोमवार को रांची के लिए रवाना होगी. इस मौके पर अध्यक्ष परिमल कुंदन ने कहा कि हड़ताल जारी रहेगा और जब तक 7वें वेतनमान में वेतन भुगतान नहीं हो जाता तालाबंदी जारी रहेगा.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+