दुमका(DUMKA):आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक केस के सिलसिले में गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे दुमका के एमपी एमएलए की विशेष अदालत में पेश हुए. साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया. कोर्ट परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने झामुमो पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 50 से अधिक सीट पर जीत का दावा किया.
छोटानागपुर की जनता का आशीर्वाद विधानसभा चुनाव में मिलेगा-निशिकांत
निशिकांत दुबे ने कहा कि बीजेपी को इस बार छोटानागपुर की जनता का आशीर्वाद विधानसभा चुनाव में मिलेगा,क्योंकि जेएमएम की हेमंत सोरेन सरकार ने चंपाई सोरेन को बेइज्जत किया है. उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाकर हेमंत सोरेन कुर्सी पर बैठ गये है.
एमपी एमएलए की विशेष अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया
दरअसल 2019 के विधानसभा चुनाव में गोड्डा नगर थाना में सांसद निशिकांत दुबे पर चुनाव आदर्श आचार सहिंता का मामला दर्ज किया गया था. शनिवार को दुमका के एमपी एमएलए की विशेष अदालत ने साक्ष्य के अभाव में उन्हें बरी कर दिया. व्यवहार नायलय से बाहर निकलने के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हमने पिछली बार इसी जगह से जो कहा था वह लगातार सच हो रहा है. इस बार भी कह रहा हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद जेएमएम की सरकार नही होगी. वहीं निशिकांत दुबे ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम पर कहा कि जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. ईडी प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है. पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के विभाग का कमीशन किसको किसको जाता था. उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह रांची आ रहे है. जिसके बाद बीजेपी आनेवाले विधानसभा चुनाव में कूदते हुए अपनी पकड़ मजबूत करेगी जिसका शंखनाद उसी दिन होगा.
पढें लालू यादव पर क्या कहा
निशिकांत दुबे ने राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा दिये बयान कि देश की सरकार अगस्त तक नही चल पाएगी के जवाब में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जब लालू यादव अपने परिवार में अपनी बेटी को नही जीता पाये तो उनके विषय में क्या कहना. आरजेडी अब धीरे धीरे अपना वजूद खो रहा है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+