देवघर (DEOGHAR) : गौ माता की रक्षा के लिए गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे तत्पर दिखे. बुधवार की अहले सुबह इन्हें सूचना मिली की बड़े पैमाने पर गाय सड़क मार्ग से ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे अपने समर्थक और अंगरक्षकों के साथ निकल पड़े. वह देवघर स्थित अपने निवास स्थान से सुबह करीब 4 बजे निकले. अपने घर से तकरीबन 30 किलो मीटर की दूरी पर इन्हें हज़ारो गाय सड़क पर चलती दिखी. देवघर-गोड्डा मार्ग सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया टॉल प्लाजा के पास सांसद द्वारा गाय को ले जा रहे लोगों से कहां ले जाया जा रहा है, इसकी जानकारी ली गयी. तब मालूम चला गाय कि संताल परगना के विभिन्न जिलों से गाय को ले जाकर अन्य राज्य में बेचने की योजना थी. सांसद ने गाय की तस्करी होता देख उन्होंने खुद गायों को रेस्क्यू किया और 2 तस्कर को पकड़ कर सरैयाहाट थाना को सुपुर्द किया.
बोरियों से भी हुए थे 31 मवेशी जब्त
झारखंड में गायों की तस्करी का यह मामला नया नहीं है. इससे पहले करीब 10 से 12 दिन पहले बोरियो थाना क्षेत्र के चसगांवा के पास स्थित दमगी से पुलिस ने 31 मवेशियों को जब्त किया था. इन मवेशियों को तस्कर पैदल ही हाथों में रात के अंधेरे में अन्य राज्यों तक ले जा रहे थे. इस मामले को लेकर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर गौ तस्करी के खिलाफ कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि "राज्य में गौ तस्करों के ऊपर कड़ी कार्रवाई के बजाय तुष्टीकरण के लिए उनको बचाए जाने के राजनीतिक स्टंट की बढ़ी कीमत राज्य वासियों को चुकानी पड़ेगी".
बड़ा सवाल
झारखड़ में अहले सुबह बड़े पैमाने पर गाय की तस्करी अब आम बात हो गई है. अब सवाल उठ रहा है कि जिस रास्ते से गायों को ले जाकर अन्य राज्यों में बेचा जाता है, वहां की स्थानीय पुलिस क्यों नहीं उनपर कार्यवाई करती है. रेस्क्यू किये गए गाय को बांग्लादेश भेजने की बात सामने आ रही है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+