दुमका(DUMKA): 23 अगस्त को रांची में भाजपा का युवा आक्रोश रैली का आयोजन होना है. हेमंत सरकार के खिलाफ रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा पूरे राज्य में कई दिनों से मेहनत कर रही है. राज्य के कोने कोने से भाजपा कार्यकर्ताओं का रांची में जुटान होगा. रैली में भाग लेने गोड्डा से राँची जा रहें भाजपा विधायक अमित मंडल के काफिला में शामिल वाहनों को पुलिस ने दुमका के हँसडीहा में रोक दिया. हालांकि दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने विधायक और उनके काफिला में शामिल वाहनो को जाने दिया. इस दौरान भाजपा कार्यकाताओं ने नेशनल हाईवे 133 को हँसडीहा चौक पर जाम कर दिया. जाम के दौरान भाजपा विधायक अमित मंडल के साथ भाजपा के लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
विधायक और पुलिस में हुई तीखी बहस, विधायक से सरकार पर साधा निशाना
सूचना के अनुरूप भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्त्ता गोड्डा से कई बसों में सवार होकर राँची जा रहें थे. इसी दौरान हँसडीहा में सभी वाहनों को रोक दिया गया था. बसों को रोके जाने नाराज भाजपा कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर गये. इस बाबत गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्त्ता संवैधानिक तरीके से विरोध के लिए राँची जा रहे है. हेमंत सोरेन के इसारे पर पुलिस ने उन्हें रोका है. पुलिस जहाँ रोकेगी भाजपा के कार्यकर्त्ता वहीं सड़क पर बैठेंगे.
जांच के लिए रोका गया था वाहन : थाना प्रभारी
वहीं हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह का कहना है कि रैली में जाने से भाजपा के कार्यकर्ताओं को नहीं रोका गया था. वाहनों की जाँच की जा रही थी इसलिए वाहनों को रोका गया था. जाँच के बाद वाहनों को छोड़ दिया गया.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+