दुमका : हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लाखों की लूट, क्षेत्र में दहशत
![दुमका : हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लाखों की लूट, क्षेत्र में दहशत](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/23026/WhatsApp-Image-2023-01-09-at-3.47.51-PM.jpeg)
दुमका (DUMKA) : झारखंड की उप राजधानी दुमका में अपराध का ग्राफ लगायातर आगे ही बढ़ता जा रहा है. जिले में 2 दिन पूर्व जामा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर उसकी बाइक छीन ली थी. पुलिस उस कांड का उद्भेदन भी नहीं कर पाई कि सोमवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक बसंत कुमार मेहता से 2 लाख रुपए से ज्यादा की राशि लूटी और आराम से चलता बने. घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा की है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार दो बाइक से चार अपराधी सीएसपी पहुंचे. दो अपराधी बाहर ही बाइक पर खड़े रहे जबकि दो अपराधी रुपया जमा करने के बहाने सीएसपी में प्रवेश किया. अंदर प्रवेश करने के बाद दोनों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 2 लाख से ज्यादा के रकम की लूट की घटना को अंजाद दिया. बाहर निकल कर अपराधी द्वारा एक राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने की भी सूचना है. लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हंसडीहा की तरफ भाग निकले. सूचना मिलते ही जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र, हंसडीहा अंचल के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार और हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे. सीएसपी संचालक से मिलकर घटना की जानकारी ली. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+