दुमका (DUMKA) : दुमका के बासुकीनाथ धाम स्थित स्टेट बैंक के पास दुकान में आग लग गयी. देखते ही देखते 6 दुकानें जल कर राख हो गयी. घटना सोमवार देर रात की है. सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. जब तक जिला मुख्यालय से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक जरमुंडी थाना की पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना के कई घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. आक्रोशित ग्रामीणों का विरोध फायर ब्रिगेड की टीम को भी झेलना पड़ा.
6 दुकानें जलकर हुई राख
जानकारी के अनुसार बासुकीनाथ धाम धार्मिक स्थल होने के कारण यहां से वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न होता है. कल रात भी यहां विवाह कार्यक्रम निर्धारित था. सुरेश कुटीर नामक धर्मशाला वर और वधु पक्ष ठहरे थे. बारात नगर भ्रमण पर निकली. बारात पक्ष द्वारा जमकर आतिशबाजी की जा रही थी. स्थानीय लोगों द्वारा आतिशबाजी ना करने का अनुरोध किया गया, जिसे नजर अंदाज कर दिया गया. नतीजा आतिशबाजी से निकली चिंगारी ने 6 दुकानों को जला कर राख कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सुरेश कुटिर में घुसकर धर्मशाला में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटनास्थल पहुंचे मंत्री बादल पत्रलेख
सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बासुकीनाथ धाम में इस तरह की घटना पहले भी घट चुकी है. लोगों को प्रशासन का सहयोग करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ में फायर ब्रिगेड स्टेशन की मांग लंबे समय से लोग कर रहे हैं. प्रयास भी हुआ लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली. रांची पहुंच कर इस दिशा में अधिकारियों से बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगलगी की इस घटना में प्रशासन द्वारा क्षति का आकलन किया जाएगा. पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता मिलेगी.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+